Maharajganj

अवैध कब्जो पर चला प्रशासन का बुलडोजर,दर्जनभर से अधिक गांवो में भू माफियाओं के मंसूबे हुए ध्वस्त

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा दूसरी बार मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद से ही भू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने को लेकर आए दिन बुलडोजर चलाया जा रहा है । ताज़ा मामला महराजगंज जनपद का है जहां ग्राम पंचायतों की जमीनों पर हुए अवैध कब्जे और दबंगों व माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़े अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीनों को बुलडोजर के माध्यम से कब्जे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। प्रशासन ने बीते दो दिनों में 24 गावों में इस अभियान को चलाते हुए करोड़ों की कीमत की लगभग 10 हेक्टेयर जमीन से अवैध कब्जा हटाया है। वहीं प्रशासन जनपद के सभी गावों में 3 महीने के भीतर सभी अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जमीनों पर हुए अवैध कब्जे से मुक्त कराने का लक्ष्य रखा है। डीएम ने बताया कि जनपद में महराजगंज पहल नाम से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें अवैध रूप से जमीनों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। गांव में बैठक के माध्यम से जमीनों को चिन्हित कर अवैध कब्जे को हटाया जा रहा है। जनपद के 882 ग्राम पंचायतों में अगले 3 महीने में जमीनों पर किए गए सभी अवैध कब्जों को चिन्हित कर हटाया जाएगा।ग्राम समाज की सभी भूमि पर अवैध कब्जे को हटाते हुए मनरेगा के माध्यम से उन जमीनों को ग्राम पंचायत के बेहतर उपयोग के लिए कार्य कराया जाएगा।प्रशासन के बुल्डोजर से तहसील सदर के ग्राम पिपरा नरायन व मेदनीपुर में  तथा रूदलापुर एवं गोपाला व ग्राम श्यामदेउरवा  तथा ग्राम मोहद्दीनपुर तहसील फरेन्दा के ग्राम सभा नैनसर व तहसील निचलौल के ग्राम गुलरभार तथा तहसील नौतनवा के ग्राम हनुमानगढिया पकड़डिहा मे भूमि को अतिक्रमण से खाली कराया गया है। जनपद में दूसरे दिन भी प्रशासन का अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहा। अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कड़ा रुख अपनाया गया है और उनके द्वारा प्रतिदिन अवैध अतिक्रमण हटाये जाने के निर्देश के क्रम में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है। आज  तहसील सदर के ग्राम परतावल, धनगडा, बांसपार, हरपुर, बसंतपुर राजा, परसा राजा व  मंसूरगंज और नौतनवां तहसील के पकरडीहा ग्राम में कुल लगभग 2.384 हे० क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

Anuj

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज